
अमृतसर,29 अप्रैल(राजन):बिजली कटों से परेशान किसान आज न्यू अमृतसर स्थित बिजली मंत्री हरभजन सिंह इ टी ओ के घर के बाहर रोष धरना देने के लिए पहुंच गए। वहां पर किसानों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। किसानो ने कहा कि बिजली कटों से रातें जाग कर काटनी पड़ रही हैं। भरोसा ही नहीं कब लाइट चली जाएगी।
किसानों ने कहा कि नई सरकार अपने वादे पूरे करने में असफल साबित हो रही है। न हीं खेतों को और न ही घरों को बिजली मिल पा रही है। गांवों में 24 घंटों में 18-18 घंटे बिजली कट लग रहे हैं। इससे उनके काम, खेतों और व्यापार असर पड़ना शुरू हो गया है। इसलिए विभिन्न इलाकों से किसान इकट्ठे होकर बिजली मंत्री के घर के बाहर धरना देने के देने पहुंच रहे हैं।
किसानों ने कहा कि यह सीजन उनके जानवरों को डाले जाने वाले चारे का होता है, लेकिन उनका चारा सूख रहा है। दिन में 4 घंटे बिजली दी जाती है, वह भी टूट-टूट कर आ रही। चारा नहीं मिल पाएगा तो उनके जानवर पूरी तरह से दूध नहीं दे पाएंगे। इसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिल जाएगा। हर तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं पता कब चली जाए।किसानों का कहना है कि गांवों में बिजली सप्लाई के हालात बहुत ही खराब हैं। घरों में बैठना भी दूभर हो चुका है। किसी को जानकारी नहीं कि कब लाइट चली जाए। रातें बाहर गर्मी में बैठ गुजारनी पड़ रही हैं। किसानों का कहना है कि सरकार अपने वादे पूरे करने से चूक गई है। यही सरकार उन्हें 24 घंटे बिजली देने के वादे कर रही थी, लेकिन आज लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। सरकार को पता था कि कोयले की सप्लाई पूरे देश में प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार को पहले से ही इंतजाम करने चाहिए थे।
Amritsar News Latest Amritsar News