डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर में और बेसहारा पशुओं रखरखाव में कोई कमी नहीं आने देंगे: मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू
अमृतसर,28 अप्रैल(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू,कमिश्नर संदीप रिशी ने नगर निगम अधिकारियों की टीम और कामधेनु ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ नारायणगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। बेसहारा पशुओं के रखरखाव के लिए नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला औऱ इसके साथ डॉग स्टरलाइजेशन सेंटर में कुछ कमियां आ रही थी।
मेयर रिंटू ने बताया कि गौशाला का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे शहर के बेसहारा पशुओं को जहां पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए चारदीवारी तथा फर्श का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसके साथ साथ डॉग स्तरलाईजेशन सेंटर में भी स्टाफ की बढ़ोतरी करके डॉग की संख्या बढ़ाई जा रही है। मेयर रिंटू ने कहा कि गौशाला का रखरखाव करने वाली कामधेनु ट्रस्ट इसमें विशेष योगदान दे रही है।