
अमृतसर,29 अप्रैल(राजन): नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता चला जा रहा है। पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 22 के कांग्रेसी पार्षद जसविंदर सिंह ( लाडो पहलवान) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। किसी समय में पूर्व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के खासम खास रहे लाडो पहलवान विधानसभा चुनाव दौरान अकाली दल में शामिल हो गए थे। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने जसविंदर सिंह को आज “आप” में शामिल किया। अब नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी के 36 पार्षद हो गए हैं। अभी भी और पार्षदों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना संभव है।