
अमृतसर,29 अप्रैल(राजन):सुप्रीम कोर्ट के वकील संदीप गौरसी पर नेहरू शॉपिंग कंप्लैक्स स्थित ऑफिस में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने पहले उनके साथ मारपीट की और फिर टेबल पर रखा आईफोन व कैश छीन साथ ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है, गौरसी का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है।
एडवोकेट संदीप गोरसी ने बताया कि वह दोपहर के समय अभी खाना खाकर अपने ऑफिस में ही बैठे हुए थे। आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद युवकों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उनके चेहरे पर वार किए। इतना ही नहीं, आरोपी टेबल पर पड़ा उनकी पत्नी का फोन और कैश भी साथ ले गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। संदीप गौरसी ने बताया कि वह दो युवकों को पहचानते हैं और अन्य को देखकर पहचान सकते हैं।
बार एसोसिएशन ने की निंदा
घटना के बाद बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने संदीप गौरसी पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। अगर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकामयाब रहती है तो एसोसिएशन की तरफ से विरोध किया जाएगा।