
अमृतसर, 15 सितम्बर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा अवैध कब्जे हटाने के अभियान को जारी रखते हुए आज लैंड विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार, दविन्द्र सिंह भट्टी, कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह व स्टाफ द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट, सिकंदरी गेट से हाथी गेट तक, चौंक फरीद कोर्ट रोड तथा खंड वाला क्षेत्र में दुकानों के बाहर तथा रेहड़ी फहड़ी लगा कर अवैध कब्जे करने वालों का समान जब्त किया गया।
