
अमृतसर,2 मई (राजन): नशे की गिरफ्त में चल रहे गांव काले में नशे के कारण एक ही घर के तीन लोगों की मौत हुई है । कुछ महीने पहले पिता और भाई के बाद एक मात्र बचे युवक को भी नशे ने निगल लिया। नशे के कारण हुई मौत के बाद परिवार का बुरा हाल है। वहीं गांव वाले सरकार से नशा खत्म करने की अपील कर रहे हैं।
गांव काले का लाटी नामक युवक काफी लंबे समय से नशा लेने का आदी था। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पिता की मौत भी नशे से ही हुई थी। उसके बाद लाटी का बड़ा भाई भी नशे के टीके लगाते हुए गुजर गया। अब लाटी का भी यही हाल हुआ है। वह भी नशे के टीके लगाया करता था। लाटी की मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग मां रह गई है।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि लाटी पहले दिहाड़ी किया करता था, लेकिन अब अधिकतर समय नशे में ही रहता था। पैसा ना मिलें तो वह घर का सामान बेच दिया करता था। घर का सिलेंडर, बक्से, बर्तन आदि सब लाटी बेच चुका था। बीती रात भी लाटी नशा लेकर सो गया और सुबह उठा ही नहीं।
गांव काले के निवासियों का कहना है कि यहां नशा काफी अधिक हो चुका है। युवा पूरी तरह से नशे की चपेट में हैं। चुनाव आते हैं तो सभी नशा खत्म करने का वादा कर वोट ले जाते हैं। उसके बाद भी गांव वाले कई बार विधायकों के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन गांव से नशा खत्म नहीं हो रहा।
Amritsar News Latest Amritsar News