Breaking News

आम आदमी पार्टी ने झूठे वादे कर सरकार बनाई : सुशील देवगन

2 किलो वाट के मीटर वाले उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर 2021 तक बिलों को माफ करना भी घोषणा निकली

अमृतसर,5 मई (राजन): पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के आह्वान पर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ कार्यालय हलका अटारी के निर्देशानुसार डॉ. सुशील देवगन, श्रीमती बलविंदर कौर हलका प्रभारी अटारी ने हलका अटारी के कई माननीय कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब सरकार के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर अमृतसर कार्यालय के बाहर धरना दिया। डॉ सुशील देवगन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता से झूठे वादे कर सरकार बनाई है।
उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही ऐसा क्या हो गया कि पंजाब में इतना बड़ा बिजली संकट आ खड़ा हुआ? पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से पंजाब की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिर्फ अख़बार में छपी फ़ोटोज़ में ही देख रही है। चुनाव से पहले पंजाब की जनता को 24 घंटे निर्विघन बिजली तथा हर घर को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली देने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता को निर्विघन या मुफ्त बिजली देना तो दूर, जो मिल रही थी उसे भी छीन लिया है। जनता को पैसे देकर भी बिजली नहीं मिल रही है। शहरों और गाँवों में 12 से 14 घंटे के लंबे-लंबे बिजली के कट लग रहे हैं। डॉ सुशील देवकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पिछले दिनों 2 किलो वाट के मीटर वाले उपभोक्ताओं को  31 दिसंबर 2021 तक के बकाया रहते बिजली के बिल माफ करने की घोषणा भी की थी, अब 2 किलोवाट वाले लगे मीटर के  लोगों को जो बिजली के बिल जारी हो रहे हैं, उसमे 31 दिसंबर तक का बकाया राशि भी शामिल हो रही है।

डॉ सुशील देवगन ने कहा कि  आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए किसी भी वादे को पूरा न करके मात्र घोषणाएं ही की जा रही हैं।  इस अवसर पर  ब्लॉक समिति सदस्य सरदार गुलजार सिंह जी खासा, ब्लॉक समिति सदस्य सरदार हरदेव सिंह जेठूवाल, कुली संघ के अध्यक्ष मुराद सिंह अटारी, बलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह रानिके, बलदेव सिंह अंचल अध्यक्ष इब्न काला, राकेश कुमार जिन संघना, राशपाल सिंह जी चक मुकंद, गोल्डी जी भकना,  रवि जी भकना, पवनजीत सिंह पन्नू, गुरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह साह कथानिया, बाबा जसबीर सिंह  जेठुवाल,  गुरजीत सिंह मननवाला तथा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

सतीश चन्द्र दुबे ने भगवंत मान सरकार द्वारा कोयले की कमी को लेकर दिए ब्यान को सिरे से नाकारा

अमृतसर, 14 फरवरी : आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब में बिजली के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *