
अमृतसर,5 मई (राजन): लाहौरी गेट के बाहर नई बनी स्मार्ट रोड के फुटपाथ पर किसी द्वारा कब्जा करके पहले एक आशियाना बना लिया गया। कब्जा धारक द्वारा अब वहां पर खोखा बनाने की तैयारी की जा रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम के एस्टेट विभाग को मिलने पर आज विभाग द्वारा कार्रवाई कर फुटपाथ से कब्जा हटा दिया गया।