अमृतसर,7 मई (राजन): वेरका मिल्क प्लांट का बताकर दूध के टब में नहाते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वेरका प्लांट के अधिकारियों ने इस वीडियो का खंडन किया है। उन्होंने कहां कि यह वीडियो तुर्की का है और नवंबर 2020 में यह पहले वायरल हुआ था। फिलहाल जीएम वेरका ने अमृतसर पुलिस साइबर क्राइम से इसकी शिकायत की है।वेरका मिल्का प्लांट के जीएम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह वीडियो पुराना है और वेरका मिल्क प्लांट का बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2020 में इस वीडियो को वायरल किया गया था। जिसे तुर्की के एक शहर एंटोनी से टिकटॉक पर चढ़ाया गया था। लेकिन इस वीडियो को अब दोबारा सोशल मीडिया पर वेरका के नाम से वायरल किया जा रहा है। वेरका मिल्क प्लांट के पास सभी सबूत हैं कि यह वीडियो उनके प्लांट के अंदर नहीं बना है।
पुलिस साइबर क्राइम से शिकायत
वेरका मिल्क प्लांट के जीएम ने बताया कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करने जा रहे हैं। पुलिस साइबर क्राइम सैल में भी शिकायत भेजेंगे ताकि वेरका का नाम खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपियों को सख्त सजा दी जा सके।