Breaking News

मेयर व विधायक ने किया विकास कार्यो का उद्घाटन

अधूरे रह चुके विकास कार्य आने वाले दिनों में पूरे करवाए जाएंगे  : मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

अमृतसर,7 मई(राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और विधायक इंद्रवीर सिंह निज्जर ने वार्ड नंबर 36 के क्षेत्र जसपाल नगर, जोध नगर, तेज नगर में लगभग 1.5 करोड़ रुपयों की लागत से  सीसी फ्लोरिंग तथा इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के विकास कार्य का उद्घाटन किया।

मेयर ने कहा कि आप सरकार जनता से किए गए वादों को हर हालत में पूरा करेगी।शहर में किसी भी वार्ड में विकास कार्य अधूरे नहीं रहने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की समूह वार्डो में अधूरे रह चुके विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करवाई जा रही है और लोग भी शेष रहते विकास कार्यों को नगर निगम के ध्यान में लाएं। उन्होंने कहा कि अधूरे  रह चुके विकास कार्य आने वाले दिनों में शुरू करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की वार्डोके विकास कार्यों के साथ-साथ शहर में विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद जसबीर सिंह निजामपुरिया, निर्मल सिंह, लखबीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरदेव सिंह, नरबेल सिंह भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

मेयर मे पेंशन कैंप का किया शुभारंभ

वार्ड नंबर 77की पार्षद ऊषारानी के बेटे विराट देवगन द्वारा मोहनी पार्क क्षेत्र में लगाए गए पेंशन कैंप का मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने शुभारंभ किया। मेयर रिंटू ने कहा कि विधवा, बुढ़ापा, अंगहीन पेंशन के लिए जरूरतमंद  लोगों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, जिस कारण पार्षदों द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विराट देवगन और उनकी टीम पहले से ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए विशेष उपराले करती रहती है।

विराट देवगन और उनकी टीम ने  कोविड-19 दौरान राशन वितरित करने और कोविड वैक्सीन डोज के लिए भी कैंप लगाए गए। विराट देवगन ने कहा कि कुछ दिन पहले भी कैंप लगाकर 100 जरूरतमंद लोगों की पेंशन लगाई थी औऱ आज भी लगभग100 जरूरतमंदों के पेंशन फॉर्म भरे गए हैं।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश

नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *