Breaking News

गुरु कृपा मोटर्स में हीरो मोटो कॉर्प डेस्टिनी 125एक्सटेक के लॉच कार्यक्रम का उद्घाटन तिलक राज वालिया जी  ने किया

अमृतसर,7 मई (राजन): रामतीर्थ रोड माहल मेन रोड पर स्थित  गुरु कृपा मोटर्स में हीरो मोटोकॉर्प डेस्टिनी125 एक्सटेक के लांच कार्यक्रम का श्री राम शरणम् आश्रम अमृतसर के प्रमुख तिलक राज वालिया जी ने उद्घाटन किया। गुरु कृपा मोटर्स के मैनेजिंग पार्टनर लविश ग्रोवर और सुमित मरवाहा ने बताया कि नई शानदार डेस्टिनी 125 एक्सटेक में कई नए डिजाइन और थीम एलिमेंट हैं, नया एलईडी हेडलैंप, विकसित रेट्रो डिजाइन और शानदार क्रेम एलिमेंट्स इसको प्रीमियम लुक देता है।

नए टेक्निकल फीचर्स जैसे कि हीरो की आइएस तकनीक, (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम), फ्रंटयूएसबी चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स के साथ नया डिजी एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और सीट बैकरेस्ट अधिक आराम और वाहन चलाने का नया अनुभव देता है। इस स्कूटर में पहले से बेहतर माइलेज, ज्यादा पिकअप और न्यूनतम मेंटेनेंस हो गया है। इस अवसर पर अमरजीत मरवाहा , बंटी, जयदीप, राजन व अन्य लोग भी उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

एडवोकेट धामी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्मित स्टूडियो का किया उद्घाटन

अमृतसर, 9 जुलाई(राजन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *