गत रात्रि बीएसएफ ने फायरिंग कर ड्रोन गिरा बरामद की 10.670 किलोग्राम हेरोइन

अमृतसर,9 मई (राजन): पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन और हथियार भेजने के मामले बढ़ने लगे हैं। अमृतसर सेक्टर की ही भारत-पाक सीमा पर अप्रैल-मई माह में बीएसएफ ने 12 मामले पकड़े हैं। बीएसएफ ने गत रात्रि पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को विफल किया है। पाकिस्तान तस्करों की तरफ से भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन पर बी एस एफ द्वारा फायरिंग कर गिरा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर सेक्टर मध्यरात्री के समय दओके व भैरोवाल के बीच पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा, जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी और उसकी तरफ फायरिंग शुरू कर दी। गोलिया ड्रोन को लगने से ड्रोन नीचे खेतों में जा गिरा। खेतों में सर्च करने पर जवानों ने चाइना मेड क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस-300 ड्रोन को खेतों से बरामद कर लिया।

सर्च करने पर जवानों को ड्रोन के साथ एक काले रंग का बैग मिला। बैग को जब खोला गया तो उसमें से एक बोरी में 9 पैकेट हेरोइन बरामद हुई जिसका वजन 10.670 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हेरोइन की खेप का भाव लगभग 74 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।
Amritsar News Latest Amritsar News