अमृतसर,10 मई(राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा नारायणगढ़ चौक के आगे नवनिर्मित लगे खोखे को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया। हाल ही में खाने पीने के सामान के इस अवैध खोखे की शिकायत नगर निगम को मिली। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज सुबह ही कार्रवाई कर के खोखे को वहां से हटाकर निगम के अहाते में जमा करवा दिया गया ताकि खोखे के भीतर पड़े किसी समान की हानि ना हो सके खोखा धारक अपना सामान वापस ले जाए।
Check Also
केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं रहने दी जाएगी: विधायक डॉ अजय गुप्ता
सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,7 नवंबर(राजन): …