
अमृतसर,10 मई(राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा नारायणगढ़ चौक के आगे नवनिर्मित लगे खोखे को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया। हाल ही में खाने पीने के सामान के इस अवैध खोखे की शिकायत नगर निगम को मिली। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ आज सुबह ही कार्रवाई कर के खोखे को वहां से हटाकर निगम के अहाते में जमा करवा दिया गया ताकि खोखे के भीतर पड़े किसी समान की हानि ना हो सके खोखा धारक अपना सामान वापस ले जाए।