Breaking News

पुलिस ने बैंक डकैती को सुलझा कर 2 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने  लूट की राशि में से 2.44 लाख रुपए, राइफल और टॉय पिस्तौल की बरामद

अमृतसर,11 मई (राजन): पुलिस ने मॉल ऑफ  अमृतसर  के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लुटेरों ने  राइफल और टॉय पिस्टल के साथ लूट को  सुलझा लिया है। इस पूरे मामले को एक बाप ने अपने दो बेटों व एक अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट की राशि मे से  2.44 लाख रुपए, राइफल और  एक खिलौना पिस्टल बरामद कर ली है।

पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने कहा  कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड बटाला के कंडियाला का रहने वाला चरणजीत सिंह है। जिसने अपने दो बेटों सरप्रगट सिंह, जर्मनजीत सिंह व अन्य साथी अजनाला के रहने वाले दलजीत सिंह के साथ मिलकर लूट का अंजाम दिया था। यह बाप-बेटे पहले घरों में चोरियां किया करते थे। इस बार इन्होंने बैंक लूटने का प्लान बनाया। पुलिस ने टैक्नीकल ढंग से जांच करते हुए दो अरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ 5.72 लाख रुपए में से 2.44 लाख रुपए, एक राइफल 315 बोर और खिलौना पिस्तोल को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा  कि मास्टर माइंड बाप चरणजीत सिंह और बेटे जसविंदर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी बाप-बेटों पर अमृतसर देहाती  और होशियारपुर में कुल 11 मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गए सरप्रगट सिंह पर स्नैचिंग व आर्स एक्ट और चोरी के पांच मुकदमे हैं। जबकि जर्मनजीत सिंह पर घरों में घुस चोरी करने के दो और पिता व मास्टरमाइंड चरणजीत सिंह पर आर्स एक्ट के दो व घरों में घुस चोरी करने के दो मामले दर्ज हैं।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंटीयों के विरुद्ध कसा शिकंजा :विदेश में नौकरी का फर्जी विज्ञापन देकर करते थे ठगी, अब तक 43 एजेंटों पर कार्रवाई

अमृतसर,13 अक्टूबर :पंजाब पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों के विरुद्ध शिकंजा कसा  है। 18 ट्रैवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *