Breaking News

एक नारी घर के साथ-साथ समाज को नई दिशा प्रदान करती : मंदिरा बेदी

फिक्की फ्लो की तरफ से शहर की विभिन्न हिस्सों की 11 महिलाओं को किया गया सम्मानित

अमृतसर,12 मई (राजन): फिक्की फ्लो संस्था  ने वीरवार को शहर में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित मां तुझे सलाम के तहत मदर्स-डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करवाया। इसमें संस्था  की सदस्यों ने उत्साह से भाग लेकर एक-दूसरे को बधाई दी। फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन शिखा सरीन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में अभिनेत्री और टीवी एंकर मंदिरा बेदी मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुई। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ मानसिक सेहत व इंटरनेट मीडिया के विषय में अपने विचार पेश किए। उन्होंने कहा कि एक नारी घर के साथ-साथ समाज को नई दिशा प्रदान करती है। इसके लिए उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि उसका मनोबल बढ़ाने से वह घर के साथ-साथ देश व समाज की तरक्की में अहम रोल निभा सकती है। उन्होंने कहा कि साल-2003 में उन्होंने क्रिकेट की कमेंट्री करना शुरू किया था। इसके बाद उनकी जिदगी में कई अहम बदलाव आए। काम के साथ परिवार को संभालने वाली 11 महिलाओं का किया सम्मानसंगठन की चेयरपर्सन शिखा सरीन ने कहा कि ‘खुद पर भरोसा रख छू लो आसमान, भर लो अपने सपनों की उड़ान’ के तहत फिक्की फ्लो की तरफ से शहर के विभिन्न हिस्सों से 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया। ये वो महिलाएं हैं जोकि अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए विभिन्न बाजारों में रेहड़ी लगाकर काम करती हैं, ताकि उनके बच्चे देश व समाज में तरक्की कर सकें। उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके कारोबार में आगे बढ़ने के लिए विशेष तौर रेहड़ियों के साथ-साथ विशेष ट्रेनिग भी दिलाई गई है। जब महिला आगे बढ़ती है तो उसका परिवार भी आगे बढ़ता है।

About amritsar news

Check Also

एसजीपीसी ने रद्द किया श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा

जानकारी देते हुए एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी। अमृतसर, 17 अक्टूबर :शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *