दोपहर 1.45 बजे लगी आग,मरीजों में मचा हड़कंप
अस्पताल में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से आग हुई शुरू
अमृतसर,14 मई (राजन): दोपहर लगभग1.45 बजे गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग लगी है। आग लगने से मरीजों में हड़कंप मच गया। अस्पताल में दाखिल मरीज व उनके अभिभावक अस्पताल से बाहर निकलने शुरू हो गए हैं।
अस्पताल में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से आग शुरू हुई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा खन्ना पेपर मिल की भी फायर ब्रिगेड गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच रही हैं।