Breaking News

कारोबारी से लूट करने वालों की पहचान के लिए पुलिस ने खंगाले  सीसीटीवी , कई सुराग मिले

गत रात्रि ही क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय प्रताप मौके पर पहुंचे

अमृतसर,13 मई (राजन ): गत रात्रि माल रोड पर कारोबारी राजेश अग्रवाल से पिस्तौल की नोक पर लूट करने वाले नकाबपोश लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। लुटेरे घटना को अंजाम देने के बादमाल रोड की तरफ फरार हुए थे। इस रास्ते पर जहां-जहां सीसीटीवी लगे हुए है, वहां की फुटेज देखी जा रही है। पुलिस के अनुसार कि कई सुराग हाथ लगे है और लुटेरे जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे। उल्लेखनीय है कि गत रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे  माल रोड निवासी करन अग्रवाल अपने पिता राजेश अग्रवाल और परिवार के साथ सर्विस क्लब से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट कार उनके पीछे आकर खड़ी हुई। उसमें से चार लुटेरे बाहर निकले और परिवार पर पिस्तौल की नोक पर परिवार के सभी सदस्यों से सोने के जेवरात और पर्स में पड़ी सारी नकदी तक लूट ली। परिवार के मुताबिक कार में पांच लोग आए थे, जिसमें से चार लोग ही बाहर निकले थे जबकि एक कार के अंदर ही ड्राइवर की सीट पर बैठा रहा।

करन अग्रवाल का कहना है कि लूटे गए गहनों की कीमत करीब सात लाख रुपये है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी अमोलकदीप सिंह का कहना है कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। आरोपितों ने मुंह ढककर घटना को अंजाम देकर गए थे। पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। घटना की सूचना क्षेत्र के विधायक कुंवर विजय प्रताप को देने पर वह भी रात्रि को ही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उपस्थित पुलिस  अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी। अमृतसर, 16 जनवरी:थाना सदर और सीआईए स्टाफ – 3 की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *