
अमृतसर, 17 मई (राजन): ग्रीन एवेन्यू निवासी डॉ सुभाष वोहरा का शव तारा वाला पुल निकट सुलतानविंड नहर में मिला है। दो दिन पहले डॉक्टर अपने घर से गए थे। जिस नहर में डॉक्टर का शव मिला, उसी के पास से मृतक की कार भी मिली है। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी भी लगी है, जिसमें वह नहर में कूदते दिख रहे हैं। डॉ वोहरा ग्रीन एवेन्यू स्थित दुख निवारण अस्पताल में पाटनर थे। डॉ. वोहरा (42) दो दिन से लापता थे। उनकी पत्नी वंदना ने गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस में दी थी। मंगलवार सुबह उनका शव तारां वाला पुल के समीप सुल्तानविंड नहर में तैरता मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। कार भी तारां वाला पुल के पास खड़ी मिली है।
पुलिस ने शव मिलने के बाद सामने स्थित दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है, जिसमें डॉक्टर नहर के पास तकरीबन डेढ़ घंटे तक टहलते दिख रहे हैं। कुछ समय बीच में बैठे भी और फिर नहर में छलांग लगा दी। डॉ. वोहरा की पत्नी गायनाकोलॉजिस्ट हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
मकबूलपुरा पुलिस थाना प्रभारी गुरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिवार भी किसी तरह के तनाव की बात होने से इंकार कर रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Amritsar News Latest Amritsar News