-
मेयर ने पार्षदों व एनजीओज से शुरू किया मीटिंगो का सिलसिला
-
बेहतरीन सफाई कराने वाली वार्डो को विकास कार्यों का अतिरिक्त मिलेगा तोहफा
अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ पार्षदों तथा एनजीओ से मीटिंग करने का सिलसिला जारी किया है। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम पहले से ही करोड़ो रूपये खर्च कर रहा है। बेहतरीन सफाई व्यवस्था के लिए शहर वासियों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पार्षदों व एनजीओ से मीटिंग करने का मकसद यही है कि सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि शिरोमणि शहर गुरुओं पीरों पैगंबरों द्वारा बनाया गया शहर है। श्री गुरु रामदास जी द्वारा बसाए गए शहर की बेहतरीन सफाई व्यवस्था के लिए अब मेयर, निगम कमिश्नर व समूह निगम अधिकारी लोगों के द्वार तक पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे।
मेयर रिंटू ने कहा सफाई व्यवस्था का स्तर ऊंचा करने के लिए वार्ड वाइज बेहतरीन सफाई व्यवस्था को लेकर विकास कार्यों का अलग से तोहफा भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़िया सफाई करवाने वार्ड को 50 लाख रुपयों का अतिरिक्त विकास कार्य को तोहफा दिया जाएगा। इसी तरह नंबर 2 व नंबर 3 पर आने वाले वार्डो को भी 30 व 20 लाख के विकास कार्यों का तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रत्येक विधानसभा जोन में बढ़िया सफाई करवाने वाली वार्डो को भी 15 -15 लाख रुपए के विकास कार्यों का अलग से तोहफा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि शहर को नमूने शहर बनाने में नगर निगम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। मीटिंग में कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को आने वाले दिनों में बेहतर बनाकर सर्वेक्षण के स्तर को नंबर एक पर लेकर आएंगे।
मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी वेस्ट व नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों से भी सफाई व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे गए। इसके अलावा एनजीओ के पदाधिकारियो से भी सुझाव मांग कर निगम अधिकारियों तथा सफाई व्यवस्था करवाने वाली कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर सुझाव अपनाने के दिशा निर्देश दिए गए।