कॉलोनियों को रेगुलाइस करने के लिए कमेटी की मीटिंग 25 को
अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): नगर निगम के क्षेत्रफल में बनी कॉलोनियों को रेगुलर करने का सिलसिला अब शुरू होने जा रहा है। अक्तूबर 2018 में आई पॉलिसी के अनुसार अभी तक नगर निगम द्वारा एक भी कालोनी को रेगुलर नहीं किया गया है। कोविड-19 के चलते 5 महीनों में नगर निगम को भारी संख्या में कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए आई एप्लीकेशन को एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा कागजात की जांच शुरू की गई। इनमें से लगभग 20 कॉलोनियों के कागजात पूरे पाए गए हैं। अब इन कॉलोनियों को रेगुलाइज करने करने वाली कमेटी की मीटिंग होने जा रही है। कमेटी की चेयरपर्सन निगम कमिश्नर कोमल मित्तल है कमेटी के सदस्य एडीशनल कमिश्नर, एसटीपी, एस.ई. (सिविल) व (ओ.एंड.एम ) तथा फायर ब्रिगेड अधिकारी कमेटी के सदस्य हैं। नगर निगम के एमटीपी कमेटी के कन्वीनर है। एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने बताया कि 25 सितंबर को होने वाली कमेटी की मीटिंग में पहले 8 कालोनियो की विस्तार से जांच पड़ताल उपरांत रेगुलर करने के लिए कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। इसके उपरांत ही कमेटी की अगली मीटिंग रखकर कॉलोनियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कॉलोनियों को रेगुलर करने से निगम को आएगा करोड़ों
निगम के क्षेत्र में बनी कॉलोनियों को रेगुलर करने से निगम को करोड़ों रुपया रेवेन्यू के रूप में आएगा। निगम द्वारा 20 कॉलोनियों के कागजात पूरे पाए जाते हैं उनको ही मंजूरी देने के उपरांत निगम को लगभग 7 से 8 करोड़ रूपये रेवेन्यू आएगा। जिन 8 कालोनियों को रेगुलर करने के लिए मीटिंग होने वाली है उनमें शाह एनक्लेव झब्बाल रोड 9.77 एकड़, ठाकुर जी सिटी मेन झब्बाल 7.1 एकड़, मलिक कॉलोनी भराड़ीवाल झब्बाल रोड 1.9 एकड़, गणपति एनक्लेव तुंग पाई सब अर्बन बटाला रोड 7.16 एकड़, शिवा एनक्लेव मेन झब्बाल 6.15 एकड़, स्मार्ट सिटी नजदीक राधा स्वामी डेरा मेन झब्बाल रोड 2.16 एकड़, दशमेश बिहार भराड़ीवाल मेन झब्बाल रोड 14.66 एकड़ तथा बीडीएस नजदीक शहीद उधम सिंह नगर मेन तरनतारन रोड 2.82 एकड़ शामिल है।