
अमृतसर,22 मई (राजन): आधार कार्ड बनाने संबंधी और आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बटाला रोड स्थित आधार उपभोक्ताओं को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। आधार सेवा केंद्र के आपरेशन मैनेजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को नया आधार कार्ड बनाने तथा उसमें संशोधन करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अमृतसर में आधार सेवा केंद्र बनाया गया है। इस आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं। टोकन सिस्टम के जरिए लोगों को सुविधा दी जा रही है ताकि वह किसी तरह की परेशानी में ना आए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोगों को आधार कार्ड बनाने तथा उसमें संशोधन कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैं तथा उनको कई बार अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं जो कि ग्राहकों का शोषण है। आधार सेवा केंद्र में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अगर किसी तरह की भी कोई आधार कार्ड संबंधी जानकारी चाहते हैं तो वह सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News