Breaking News

वॉल सिटी के 12 गेटों से गुजरने वाली आऊटर सर्कुलर रोड बनेगी “स्मार्ट रोड”: मंत्री सोनी

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 125 करोड़ रूपयों की लागत से 28 महीनों में होगा कायाकल्प

प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कैबिनट मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा साथ हैं निगम कमिश्नर व सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल, डिप्टी मेयर युनस कुमार व अन्य।

अमृतसर, 18 अगस्त (राजन): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वॉल सिटी के चारों ओर 12 गेटों से होकर गुजरने वाली आऊटर सर्कुलर रोड का कायाकल्प करके स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा। 125 करोड़ रूपऐ से विकसित की जाने वाली इस 7.4 किलोमीटर लंबी रोड के प्रोजेक्ट का शुभारंभ आज कैबिनट मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा, निगम कमिश्नर व सीईओ स्मार्ट सिटी कोमल मित्तल तथा डिप्टी मेयर युनस कुमार की मौजूदगी में लोहगढ़ गेट के पास किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालत में रोड काफी अव्यवस्थित है, जिससे की ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती हैं। वहीं पैदल चलने वालों के लिए भी ना के बराबर सुविधा है। लोगों द्वारा भी फुटपाथों पर कब्जे किए गए हैं और स्ट्रीट वेंडरों द्वारा भी बड़े अव्यवस्थित तरीके से रेहड़िया लगाई जाती है। इन सभी मुशकिलों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर इस रोड को स्मार्ट रोड के तौर पर डिजाइन किया गया है। यह स्मार्ट रोड अगले 28 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। जिसका की पूरा काम हो जाने के बाद अगले 5 सालों तक कांट्रेक्टर द्वारा रखरखाव करने के साथ-साथ अवैध पार्किंग रोकने तथा इनक्रोचमेंट रोकने के लिए मार्शल भी तैनात किए जाऐगें। उन्होंने कहा की आने वाले समय में यह शहर की सबसे सुदंर सड़क होगी।

प्रोजैक्ट का ग्राफिक।

वहीं अमृतसर स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने कहा की अमृतसर में यह स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसके तहत सड़क के मौजूदा सीवरेज की डी सिल्टिंग की जाऐगी तथा जहां-जहां पर सिवरेज की हालत खराब होगी वहां पर उसकी मुरम्मत करने के साथ-साथ नई लाईन भी डाली जाऐगी। बिजली की तारों के साथ-साथ हर प्रकार की केबल और टैलिफोन की तारों को अंडरग्राउंड डक्ट बनाकर उसमे शिफ्ट किया जाएगा। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की केबल लाईन बिछाने के लिए खुदाई नही करनी पड़ेगी। बिजली के खम्बों और ट्रांसफार्मर को हटा दिया जाएगा, जिनकी जगह नए काम्पेक्ट सब स्टेशन लगाए जाएगें जो कि काफी कम जगह में फिट हो जाऐंगें। सड़क को दोनों तरफ 1.8 मीटर चौड़े डैडीकेटिड साइकल ट्रैक बनाऐ जाऐंगें ताकि साइकल सवारों को को आसानी हो सके। इसके साथ-साथ सड़क को दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ के साथ-साथ ऑटो-रिक्शा बे, पार्किंग स्पेस, ऑटो-रिक्शा स्टैंड आदि को भी बनाया जाएगा। रोड की सुंदरता को बढाना के लिए लैंड स्पैसिंग, स्ट्रीट फर्नीचर, हार्टीकल्चर के तहत ग्रीन बेल्ट और पेड़, बस स्टॉप, राहगीरों के लिए शैल्टर, साईन बोर्डस, डैकोरेटिव लाईटस , डिजिटल विज्ञापन बोर्ड, आदि भी लगाऐ जाऐंगें। वहीं अभी फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों के लिए अलग से वेडंर जोन भी बनाऐं जाऐंगें। जहां पर वे व्यवस्थित तरीके से अपना सामान बेच सकेगें। इन सभी डेव्लपमेंट से रोड की हालत तो सुधरेगी ही साथ ही शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।

कोमल मित्तल।

सड़क से वॉल सिटी क्षेत्र में लोकल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावाः मित्तल

स्मार्ट सिटी की सीईओ और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित की जा ही इस सड़क से वॉल सिटी क्षेत्र में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। अभी टूरिस्ट सिर्फ हैरिटेज स्ट्रीट के दायरे तक ही सीमित रहते हैं। लेकिन स्मार्ट रोड के बनने से पूरी वॉल सिटी की सुंदरता बढ़ेगी और टूरिस्ट वॉल सिटी और 12 गेटों के आस-पास के एरिया में भी आसानी से घूम सकेगें। जिससे की वहां मौजूद दुकानदारों और व्यपारियों को फायदा होगा और व्यपार के लिए नए अवसर पैदा होंगें।

स्मार्ट रोड़ के पहले और बाद में बनने वाली रूपरेखा।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *