Breaking News

शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण और महीनावार टैस्टों की सबजेक्ट वाईज डेटशीट जारी

अमृतसर, 17 सितम्बर (राजन): स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से पंजाब के समूह सरकारी और एडिड स्कूलों के पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के शिक्षण परिणामों पर अधारित पंजाब प्राप्ति सर्वेक्षण और महीनावार मुलांकन संबंधी सबजेक्ट वाईज टैस्टों के लिए डेट शीट जारी करते राज शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से करवाए जाने वाले टैस्टों संबंधी स्कूल प्रमुखों को विभागीय हिदायतें जारी की गई। डी.ई.ओ (ऐली.) कंवलजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक वर्ग में पहली से पाँचवी कक्षा तक 21 सितम्बर को पंजाबी, 22 सितम्बर को गणित, 23 सितम्बर को तीसरी से पाँचवी कक्षा तक का सामाजिक शिक्षा, 24 सितम्बर को पहली से पाँचवी जमात तक का अंग्रेज़ी और 25 सितम्बर को चौथी और पाँचवी कक्षा का हिंदी विषय का टैस्ट होगा। डी.ई.ओ. (सै.) सतिन्दरबीर सिंह अनुसार अप्पर प्राथमिक वर्ग में 21 सितम्बर को छठी कक्षा का गणित, सातवीं कक्षा का विज्ञान, आठवीं कक्षा का पंजाबी, नौवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा और दसवीं जमात का अंग्रेज़ी 22 सितम्बर को और छठी कक्षा का हिंदी, सातवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, आठवीं कक्षा का गणित, नौवीं कक्षा का अंग्रेज़ी और दसवीं कक्षा का पंजाबी, 23 सितम्बर को छठी कक्षा का सामाजिक शिक्षा, सातवीं कक्षा का गणित, आठवीं कक्षा का विज्ञान, नौवीं कक्षा का पंजाबी और दसवीं कक्षा का हिंदी, 24 सितम्बर को छठी कक्षा का पंजाबी, सातवीं कक्षा का अंग्रेज़ी, आठवीं कक्षा का हिंदी, नौवीं कक्षा का गणित और दसवीं कक्षा का विज्ञान, 25 सितम्बर को छठी कक्षा का विज्ञान, सातवीं कक्षा का पंजाबी, आठवीं जमात का अंग्रेज़ी, नौवीं जमात का हिंदी, दसवीं जमात का सामाजिक शिक्षा 26 सितम्बर को छठी कक्षा का अंग्रेज़ी, सातवीं कक्षा का हिंदी, आठवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, नौवीं कक्षा का विज्ञान, कक्षा दसवीं का गणित विषय का टैस्ट होगा। इसी तरह सीनियर सेकंडरी वर्ग में 21 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का पंजाबी (जनरल), बारहवीं कक्षा का अंग्रेज़ी (जनरल), 22 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान और बारहवीं कक्षा का पंजाबी (जनरल), 23 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षाका अंग्रेज़ी (जनरल) और बारहवीं कक्षा का सामाजिक शिक्षा, 24 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का वातावरण शिक्षा, बारहवीं कक्षा का कंप्यूटर विज्ञान, 25 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का अकाऊंटैंसी-1/ पंजाबी / अंग्रेज़ी / हिंदी (इलैकटिव), बारहवीं कक्षा का गणित / बायओलोजी, 26 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का बिजनस स्टड्डीज़ /होम विज्ञान / फिजिक्स /ड्राइंग और पेंटिंग / शारीरिक शिक्षा, बारहवीं कक्षा का अकाऊंटैंसी -2/ ज्योगराफ़ी, 28 सितम्बर ग्यारहवी कक्षा का गणित /बायओलोजी, बारहवीं कक्षा का बिज़नस स्टड्डीज़ /राजनीति शास्त्र /फिजिक्स, 29 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का एम.ओ.पी. /हिस्ट्री, बारहवीं कक्षा का इकनामिकस, 30 सितम्बर को ग्यारहवी कक्षा का इकनामिकस /कैमिस्ट्री, बारहवीं कक्षा का ऐफ्फईबी /हिस्ट्री /कैमिस्ट्री, 1 अक्तूबर को ग्यारहवी कक्षा का राजनीति शास्त्र कक्षा बारहवीं का होम विज्ञान / शारीरिक शिक्षा / ड्राइंग और पेंटिंग, 3 अक्तूबर को ग्यारहवी कक्षा का भुगोल, बारहवीं कक्षा का पंजाबी /अंग्रेज़ी /हिन्दी (इलैकटिव) विषयों का टैस्ट होगा। वर्णनयोग्य है कि पहली जमात के लिए 10, दूसरी से पाँचवी कक्षा के लिए कुल 15 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न 2 अंक का होगा। इसी तरह छठी से बारहवीं कक्षा तक हर विषय के कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न के 2 अंक होने अनुसार हर विषय का पेपर 20 अंकों का होगा। यह मुलांकन सभी कक्षाओं के अगस्त महीने के पाठ्यक्रम पर अधारित पर होगा। मुलांकन पत्रों के सभी प्रश्न क्विज़ रूप में होंगे जिसमें विद्यार्थियों की तरफ से अपनी स्टूडैंट आई.डी भरनी होगी। मुलांकन पत्र के सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे और हर पेपर का लिंक दो दिन के लिए खुला रहेगा। मुलांकन पत्र का लिंक स्कूल प्रमुखों तक समय पर पहुँचता कर दिया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने एक नयी पहल शुरू की

प्रत्येक बच्चे को उसकी इच्छा के अनुसार निर्देशित किया जाएगा स्कूली बच्चों को डीसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *