अमृतसर,2 जून (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा पंजाब की अलग-अलग नगर निगमों में तैनात 13 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को पदोन्नति देकर असिस्टेंट टाउन प्लानर ( एटीपी ) नियुक्त कर दिया है।

इनमें नगर निगम अमृतसर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता, वरिंद्र मोहन तथा कुलवंत सिंह शामिल है। नगर निगम अमृतसर में पहले से ही एटीपीज की संख्या बहुत ही कम है। अब 3 इंस्पेक्टरों की पदोन्नति होने से नगर निगम अमृतसर में 5 एटीपीज हो गए हैं।
आदेश की कॉपी


Amritsar News Latest Amritsar News