
अमृतसर,4 जून (राजन): हाथी गेट स्थित डीएवी कालेज के फाइनल साल के विद्यार्थियों ने इस साल फिर प्लेसमेंट के मामले में बाजी मारी है। कालेज के बीसीए, बीएसई कंप्यूटर साइंस और एमएसई फाइनल साल के अधिकांश विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। इनमें से 75 से भी अधिक विद्यार्थियों को पांच लाख से भी अधिक पैकेज की नौकरी प्राप्त हुई है। फाइनल साल के विद्यार्थियों की इस साल भी ऐतिहासिक प्लेसमेंट होने पर कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने प्लेसमेंट व ट्रेनिग सेल के इंचार्ज प्रोफेसर विक्रम शर्मा और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार की कालेज के अधिकतर विद्यार्थियों को डिग्री से पहले नौकरी मुहैया करवाई गई है। फाइनल साल के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के मामले में कालेज का प्रदर्शन क्षेत्र के अन्य संस्थानों के मुकाबले सर्वोत्तम रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल कंप्यूटर साइंस के कई विद्यार्थियों को इस साल का सर्वाधिक पैकेज प्राप्त हुए हैं। इस साल कई विद्यार्थी हैं, जिन्हें एक से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है। अब तक 120 से अधिक विद्यार्थियों का सफलतापूर्वक देश-विदेश की नामी कंपनियों में चयन हो चुका है ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। प्रि. डा. राजेश कुमार ने बताया कि इस बार आईटी के अलावा बैंकिग सेक्टर, एजुकेशन सेक्टर, हेल्थ सेक्टर से संबंधित कंपनियों ने भी डीएवी कालेज के विद्यार्थियों में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इस मौके पर प्लेसमेंट टीम के सदस्य डा. कमल किशोर, प्रो. संदीप कुमार, डा. श्वेता कपूर, डा. शिफाली शर्मा, प्रो. नवदीप, डा. साक्षी शर्मा, प्रो. बलजिदर आदि मौजूद थे।