Breaking News

हत्या करने के आरोपी बाप बेटा पुलिस गिरफ्त से बाहर

अमृतसर,6 जून (राजन) : थाना मजीठा के पास डिम नंगल गांव के पास की गई हरजिदर सिंह (62) की हत्या के मामले में आरोपी  बाप-बेटा को घटना के दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस के अनुसार उनके  घर पर तीन बार छापामारी की जा चुकी है, लेकिन वह घर से फरार हैं। उन्होंने दावा किया है कि पुलिस आरोपी  हरजिदर सिंह और उसके बेटे जसमीत सिंह को जल्द काबू कर लिया जाएगा।खेतीबाड़ी करने वाले हरजिदर सिंह शनिवार को किसी काम से घर से बाहर निकले थे। आरोप है कि डाक्टर के क्लीनिक के पास जसमीत सिंह और उसका पिता हरजिदर सिंह दो युवतियों से उनकी एक्टिवा लूटने का प्रयास कर रहे थे। जब युवतियों ने शोर मचाया तो हरजिदर सिंह घटनास्थल पर लूट रोकने के लिए पहुंच गए। हरजिदर सिंह ने विरोध शुरू किया तो आरोपित बाप-बेटा ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी।

लवप्रीत हत्याकांड में नहीं हुई चौथी गिरफ्तारी

खालसा कालेज के बाहर बुधवार की शाम लवप्रीत सिंह की गोलियां मार कर हत्या के मामले में पुलिस तीन आरोपी  के बाद किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी में व्यस्त थी। अब मंगलवार पुलिस आरोपितों के घरों में छापामारी करेगी। इंस्पेक्टर राजविदर कौर ने दावा किया है कि शेष आरोपित जल्द काबू कर लिए जाएंगे। बता दें इस मामले में पुलिस ने शनिवार को शहजादा गांव निवासी मनिदर सिंह उर्फ मनी, कोट खालसा निवासी जशन कुमार और एक युवती को काबू किया था।

नाकाबंदी में जांच कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले दो काबू, तीसरा फरार

थाना चाटीविड के अधीन पड़ते पंडोरी गांव के पास शनिवार रात नाकाबंदी कर जांच  कर रही पुलिस पार्टी पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोलियां चला दीं। दो राउंड फायर के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल ही खेतों में भाग गए। लेकिन पुलिस पार्टी ने पीछा कर पंडोरी गांव के ही बिक्रमजीत सिंह, सन्नी सिंह को काबू कर लिया। जबकि उनका तीसरा साथी आकाशदीप सिंह पुलिस को चक्का देकर फरार हो गया।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने इंटरनेशनल हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी। अमृतसर, 16 जनवरी:थाना सदर और सीआईए स्टाफ – 3 की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *