अमृतसर,6 जून (राजन) : जिले के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत पैरा मेडिकल स्टाफ के डेपुटेशन रद्द होने का विरोध शुरू हो गया है। इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राकेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि डेपुटेशन रद्द होने से सरकारी अस्पतालों विशेषकर सिविल अस्पताल में स्टाफ की किल्लत सामने आएगी। उन्होंने कहा सिविल अस्पताल में अधिकांश पैरा मेडिकल कर्मचारी डेपुटेशन पर हैं। हमारे बार-बार अनुरोध करने पर भी अस्पताल में पैरा मेडिकल स्टाफ का स्थायी पद नहीं दिया जा रहा। लैबोरेट्री, फार्मेसी व नेत्र रोग विभाग में ज्यादातर स्टाफ डेपुटेशन पर है। इससे अस्पताल का काम बुरी तरह प्रभावित होगा और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विभाग इस आदेश को सिविल अस्पताल में लागू न करे। इसके अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ के नए पद सृजित किए जाएं।
Check Also
भानवी एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर बनीं, सारी जिम्मेदारियां समझाने के बाद डीसी अपनी कुर्सी पर बैठी
भानवी को डिप्टी कमिश्नर की कुर्सी पर बिठाते हुए साक्षी सहनी। अमृतसर, 26 दिसंबर : …