अमृतसर,9 जून (राजन):अमृतसर डेवलपमेंट अथारिटी ने एयरपोर्ट रोड स्थित गुरु रामदास अर्बन एस्टेट के 389 प्लाट मालिकों को सात दिनों के भीतर अपने प्लाटों की निशानदेही करवाने के लिए आदेश दिए हैं, जिसका श्री गुरु रामदास अर्बन स्टेट एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है।आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिदरपाल चौहान, उपप्रधान सुनील कपूर, हरीश आनंद व अरुण कुमार अरोड़ा आदि ने कहा कि आज लगभग सात साल बीत जाने के बावजूद भी एडीए ने उन्हें पत्र जारी करके प्लाटों की निशानदेही करवाने के निर्देश जारी किए हैं, जोकि सरासर गलत है, क्योंकि वहां पर आज तक एडीए ने कोई डेवलपमेंट नहीं करवाई है। गुरु रामदास अर्बन एस्टेट में न तो कोई सड़क बनाई गई है और न ही उधर बिजली का प्रबंध है व न ही वहां कोई सीवरेज लाइन बिछाई है। इसके बावजूद वे वहां जाकर क्या करेंगे। गुरु रामदास अर्बन एस्टेट में मूलभूत सुविधाएं न होने की वजह से प्लाट खरीद कर अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उक्त लोगों ने पंजाब सरकार से अपील करते हुए कहा कि गुरु रामदास अर्बन एस्टेट में उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, ताकि वे अपने सपनों का घर वहां बना सकें। 25 नवंबर 2015 को पहले 389 रिहायशी प्लाटों की योजना के तहत प्लाट बेचे थे, जिसमें 25 प्रतिशत रकम जमा करवाने के बाद उन्हें अलाटमेंट कर दी गई थी। अलाटमेंट करने के बाद सभी डेवलपमेंट उन्हें करवाकर देने के लिए विभाग जिम्मेदार था। उसमें पानी, सड़क, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट व बिजली की सहूलियत के साथ-साथ बागवानी आदि पूरा करके 18 महीनों में रेरा से कंपलीशन सर्टिफिकेट लेकर अलाटियों को देना था। लेकिन न तो रेरा से कोई कंपलीशन सर्टिफिकेट मिला और न कोई विभाग ने डेवलपमेंट करवाई हैं।
Check Also
दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया
अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब सरकार ने पंजाब के 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के …