10 ब्लॉक अफसर और 200 अधिकारी, मुलाजिम किए नियुक्त
नोडल अफसर एस ई ओ एंड एम, हेड ड्राफ्टमैन व ड्राफ्टमैन देंगे ट्रेनिंग
अमृतसर,10 जून (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के आदेश अनुसार नगर निगम चुनाव के लिए शहर की 85 वार्डो की वार्ड बंदी करवाई जानी है।पंजाब सरकार की ओर से पहले से ही वार्ड बंदी के लिए रितेश शर्मा और गुरनाम लहरी नियुक्ति की हुई है।इस संबंध में नगर निगम के कुछ अधिकारी चंडीगढ़ में मीटिंग करके ट्रेनिंग लेकर आए हैं। निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा जल्द से जल्द वार्ड बंदी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। हरदीप सिंह द्वारा जारी आदेशों के अनुसार वार्ड बंदी को जल्द पूरा करने के लिए 10 ब्लॉक अधिकारी और टीमों में 200 अधिकारी तथा मुलाजिम तैनात किए गए हैं। एस ई ओ एंड एम इसके नोडल अधिकारी होंगे। इसके साथ साथ एमटीपी विभाग हेड ड्राफ्टमैन दिनेश कुमार और ड्राफ्टमैन नवदीप कुमार सभी को ट्रेनिंग देंगे। परमिंदर जीत सिंह, संजीव देवगन, परमजीत दत्ता, कुलवंत सिंह, वरिंदर मोहन (सभी एटीपीज), दविंदर बब्बर, हरबंस लाल, प्रदीप राजपूत, गुरप्रीत सिंह भाटिया, जसविंदर सिंह ( सभी सुपरिटेंडेंट) को ब्लॉक अधिकारी नियुक्त किया गया है। निगम के जिन 200अधिकारी व मुलाजिमों की नियुक्ति की गई है उनमें क्लर्क, ट्यूबल ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेवादारों,सर्विस प्रोवाइडर, मोहल्ला सुधार कमेटी के भी मुलाजिमों को नियुक्त किया गया है।
फिलहाल 500 ब्लॉक गठित
फिलहाल वार्ड बंदी करने के लिए 500 ब्लॉक गठित कर दिए गए हैं। इसमें शहर का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा आ जाता है। वार्ड बंदी के लिए आने वाले दिनों में और भी ब्लॉक गठित किए जाएंगे। अब टीमें प्रत्येक ब्लॉक में घर घर, गली गली मोहल्लों में जाकर कितने-कितने पुरुष, महिलाएं और उनकी आयु कितनी कितनी है, इसके इलावा एससी और बीसी वर्ग की जानकारियां एकत्रित करके पूरे पूरे विवरण के साथ रिपोर्ट तैयार करेंगी। सर्वे पूरा पूरा होने के उपरांत 85 वार्डो मे से किस-किस वार्ड का अगर कोई क्षेत्र चेंज करना होगा और किस-किस वार्ड को एस सी और बी सी बनाए जाना है उसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
जल्द पूरी करवाएंगे वार्ड बंदी
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार जल्द वार्ड बंदी पूरी करवा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि टीमों का गठन कर दिया गया है और इसमें आवश्यकता के अनुसार और भी अधिकारी और मुलाजिमों की नियुक्ति की जाएगी।