अमृतसर,10 जून (राजन) : थाना चाटीविड के अधीन पड़ते मानांवाला गांव के पास बुधवार को 41 हजार रुपये की लूट का फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने खुद ही ड्रामा रचा । पुलिस ने फाइनांस कंपनी के कर्मचारी सुखपाल सिंह गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद उसके कब्जे से टैब, बाइक बरामद कर उसका बैंक खाता फ्रीज करवा दिया है।पुलिस लाइन में शुक्रवार की दोपहर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी डी शुभम अग्रवाल, डीएसपी गुरमीत सिंह और इंस्पेक्टर मनमीतपाल सिंह ने बताया कि सुखपाल सिंह क्रेडिट केयर नेटवर्क नाम की फाइनांस कंपनी में पैसे एकत्र करने का काम करता था। आठ मई को आरोपी ने थाना पहुंचकर बताया था कि बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उससे कंपनी के 41 हजार रुपये, टैब और बाइक लूट ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो 36 घंटे के भीतर मामला साफ हो गया। जब पुलिस ने तलवंडी से लेकर मानांवाला तक की सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां बाइक सवार तीन युवक कहीं नहीं दिखे। पुलिस ने जब सख्ती से सुखपाल सिंह से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कंपनी का टैब, बाइक (लुट चुका) को बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने 41 हजार रुपये अपने बैंक खाते में जमा करवा दिए और फिर लूट की झूठी कहानी बना डाली।
Check Also
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा:.पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों समेत मालिक और 5 ग्राहक काबू
रेड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां। अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे …