
अमृतसर,12 जून (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में गोलियां चलने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग बेखौफ होकर गोलियां चला हत्याए कर रहे हैं। आज सुबह घनूपुर काले में हरपिंदर सिंह माथा टेकने गुरुद्वारा जा रहे था, उस पर किसी ने गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौके पर मौत हो गई।मृतक हरपिंदरसिंह कुछ दिन पहले ही दुबई से लौटा था।शुरुआती जांच में मामला रंजिशन गोली चलाने का लग रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए टि्वटर हैंडल को फॉलो करें
https://twitter.com/AgencyRajan?t=PD4fnN9v7VUfDRay60bxew&s=03
Amritsar News Latest Amritsar News