अमृतसर,12 जून (राजन): शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम के एसई ओ एंड एम और निगम के स्वास्थ्य अधिकारी से प्लान मांगा है।
सेक्टरों में बांटा जाएगा शहर
प्लान के अनुसार डोर-टू-डोर कूड़ा लिफ्टिंग के लिए शहर को सेक्टरों में बांटा जाएगा। कूड़ा उठाने वाली कंपनी की गाड़ियों की नंबरिंग होगी।ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने एसई ओएंडएम को रूपरेखा तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं।नगर निगम शहर को सेक्टर वाइज बांटकर रोजाना डोर-टू-डोर कूड़ा लिफ्टिंग करवाएगा।जिसमें हर सेक्टर में जाने वाली गाड़ी की पहचान के लिए नंबरिंग होगी। इन सेक्टरों में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर औऱ सेनेटरी इंस्पेक्टर की निगरानी में कूड़ा लिफ्टिंग होगी। फिलहाल कंपनी की गाड़ियां कुछेक इलाकों में दो दिन तो बाकी में एक दिन छोड़कर डोर-टू-डोर कूड़ा लिफ्टिंग कर रही हैं।
कुल 342 गाड़ियां
कंपनी की कुल 342 गाड़ियों में से 60 कंडम हो चुकी हैं। बाकी बची 282 में से 45 गाड़ियां खराब हैं। बाकी गाड़ियों में भी कुछ अक्सर खराब रहती है। ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा इसकी फिजिकल जांच भी कर ली गई है। उन्होंने एसई ओएंडएम को शहर की ग्रीन बेल्ट डिवाइडरो की रूपरेखा बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार ग्रीन बेल्ट और डिवाइडरो में ग्राउंड वाटर की जगह एसटीपी का पानी लगाया जाएगा। इसका सोमवार तक प्लान मांगा है, अगले सप्ताह से सेक्टरों में चेकिंग भी होगी। म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट कंपनी वेरका, सुल्तानविंड, फताहपुर, गांव माहल, काले घनपुर, गुरु की वडाली में दो दिन छोड़कर इलाकों में कूड़ा लिफ्टिंग कर रही हैं। बाकी इलाकों में एक दिन नागा चल रही है। सभी रूटों पर कंपनी के पास भारी संख्या में गाड़ियों की शार्टेज है। इनकी भी जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है।
” अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/JFU5Ojnr0YrEcsHyt55tVw
Amritsar News updates (@AgencyRajan)
अमृतसर न्यूज़ अपडेटस की खबरें पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें Amritsar News updates (@AgencyRajan)
https://twitter.com/AgencyRajan?t=PD4fnN9v7VUfDRay60bxew&s=03