
अमृतसर,12 जून (राजन): थाना बी डिवीजन की पुलिस ने पार्षद दलबीर कौर के बेटे चरणदीप सिंह बब्बा को गिरफ्तार कर लिया है। बब्बा के सात साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एडीसीपी अभिमन्यू राणा ने बताया कि मामले में चार आरोपियों की पहचान भी करवाई जा रही है।पुलिस ने रविवार की शाम चरणदीप सिंह बब्बा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने चरणदीप सिंह उर्फ बब्बा को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। फिलहाल पुलिस ने एफआइआर में चरणदीप सिंह बब्बा के साथी, रिपी, हैप्पी, धर्मेंद्र सिंह उर्फ भोलू, नोना निहंग को नामजद कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें दोषियों के अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही है।गुरुप्रताप सिंह राजा सौ फीट रोड पर करियाना का सामान बेचता था। पास में पार्षद का बेटा व आप नेता चरणदीप बब्बा बेकरी चलाता था। पीड़ित परिवार का आरोप था कि बब्बा उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहता था। इस बाबत कोर्ट में भी केस चल रहा है। बार-बार तंग करने को लेकर गुरप्रताप सिंह ने बी डिवीजन थाने में कई शिकायतें की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार की शाम चरणदीप सिंह बब्बा ने अपने उक्त साथियों के साथ मिलकर गुरप्रताप सिंह की दुकान के बाहर जमकर गुंडागर्दी की। इसका बाद गोलियां चलाकर गुरप्रताप सिंह की हत्या कर दी थी ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर