Breaking News

पर्यावरण की संभाल के लिए सदैव वचनबद्ध रहेंगे

खालसा कालेज फार वूमेन में एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के तहत पर्यावरण संभाल विषय पर विशेष लेक्चर करवाया गया। कालेज की प्रिसिपल सुरिदर कौर की अगुआई में आयोजित लेक्चर के अवसर पर रोटरेक्ट क्लब की स्थापना की गई। इसकी प्रधान बीकाम फाइनेंशियल सर्विसेज की विद्यार्थी पाहरूल शर्मा को बनाया गया।प्रोग्राम की शुरुआत में प्रिसिपल डा. सुरिदर कौर ने आई हुई समूह सहयोगी टीम का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि हम पर्यावरण की संभाल के लिए हमेशा वचनबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह लेक्चर कालेज के रोटरेक्ट क्लब के सदस्य व रोटरी क्लब आफ अमृतसर नार्थ की तरफ से संयुक्त तौर पर पर्यावरण दिवस मनाने के मकसद के तहत आयोजित किया गया।पर्यावरण प्रेमी मुख्य वक्ता इंजीनियर दलजीत सिंह कोहली ने गुरमति फलसफे में प्राकृतिक हवालों का जिक्र करते हुए वातावरण सुरक्षा की अहमियत की और समूह श्रोताओं का ध्यान दिलाया। उन्होंने हवा, पानी तथा वृक्षों की मानवीय जिदगी में अहम भूमिका का जिक्र करते हुए इनकी संभाल संबंधी मुद्दों को श्रोताओं के साथ साझा किया।वर्तमान समय पर्यावरण के प्रति मानवीय लापरवाही के विषय में चिता प्रकट करते हुए उन्होंने नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को समय संभालने और पर्यावरण सुरक्षा संबंधी जागरूक रहने की गाइडलाइन दी। उपस्थित लोगों द्वारा वातावरण संभाल संबंधी शपथ उठाई गई और अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए।कालेज रोटरेक्ट क्लब के इंचार्ज प्रोफेसर रविदर कौर ने सभी का धन्यवाद किया। लेक्चर में रोटरी क्लब के सदस्य पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए दविदर सिंह, गेस्ट आफ आनर डा. जीएस मदान, सहायक गवर्नर रसजीत सिंह खेड़ा, क्लब सेक्ट्री सुनीता भसीन, आने वाले प्रधान विजय भसीन, एमओसीएस आरएस चट्टा, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मनिदर अरोड़ा, जगदीश कक्कड़, विपिन लुंबा, राज कुमार सचदेवा, कुलबीर सिंह, हरजिदर चट्ठा, हरजीत कौर, नीरू, हरियाली पंजाब के वरिदर महाजन ,वरुण कुमार, नीरू शर्मा आदि मौजूद थे।

About amritsar news

Check Also

डिप्टी कमिश्नर ने कचहरी परिसर में बने अवैध चैंबर, पार्किंग दीवार के साथ हुए अवैध निर्माण को हटाने के आदेश किए जारी

डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 5 फरवरी(राजन): डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *