Breaking News

271 जगहो पर बिजली चोरी पकड़ 43 लाख 95 हजार डाला जुर्माना

अमृतसर,  20  सितंबर (राजन):पावरकॉम के बॉर्डर जोन के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार सैनी के दिशा निर्देशों पर शनिवार सुबह 5 बजे से 10 बजे तक अमृतसर सिटी, सब अर्बन सर्कल और तरनतारन मे  बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत तीनों जोनों में 271 जगहो  पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी पकड़ कर 43 लाख 95 रूपये  जुर्माना डाला गया। टीमों द्वारा मौके पर 11लाख 16हजार रूपये  रिकवर कर लिए गए। अमृतसर सब अर्बन सर्कल   में 2996कलेक्शन चेक कर 96लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इन पर 18लाख 80हजार रूपये, अमृतसर सिटी सर्कल में 1079 लोगों के यहां  छापेमारी करके चोरी करते 27लोगों पर 6लाख17 हजार रुपए जुर्माना लगाया। इसी तरह तरनतारन में2166 लोगों के कनेक्शन चेक कर148 जगह बिजली चोरी पकड़ कर 19 लाख20 हजार रूपये  जुर्माना ठोका गया। पावर कॉम बॉर्डर जॉन के चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार सैनी के अनुसार बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।

About amritsar news

Check Also

डीसी ने बिजली,इंटरनेट व केबल ऑपरेटरों को बिखरे तारों को समेटने के लिए तीन दिन का समय दिया

अमृतसर,3 दिसंबर : डिप्टी कमिश्नर अमृतसर  साक्षी साहनी ने अमृतसर शहर के बाजारों, सड़कों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *