अमृतसर, 19 सितम्बर (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल को 10 सवाल किए है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें यकीन है कि शिरोमणि अकाली दल के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है। वह सिर्फ़ पंजाब के लोगों के साथ झूठ बोल रहे हैं और उनके साथ धोखा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वह सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल दोनों से कुछ सवाल पूछते हैं।
कैप्टन द्वारा पहले सवाल में पूछा गया कि लोकसभा में खेती बिल के पास होने तक क्या आप दोनों में से किसी ने भी अब तक इसको किसान-विरोधी बिल कहा? दूसरे सवाल में पूछा कि क्या हरसिमरत केंद्रीय मंत्री मंडल का हिस्सा नहीं थे जब किसी की भी सलाह लिए बगैर आर्डीनैंस लागू किये गए थे? तीसरे सवाल में पूछा कि अपने इस्तीफे तक क्या हरसिमरत बादल ने एक बार भी किसानों को यह कहा कि वह केंद्र सरकार को मनाने की कोशिश कर रही है कि इस बिल पर फिर विचार किया जाए, जिसका अब वह दावा कर रही है? चौथे सवाल में पूछा कि अब तक हरसिमरत ने एक बार भी यह नहीं कहा कि किसान विरोधी आर्डीनैंस संबंधी चिंताएं न सिर्फ किसानों की बल्कि उसकी भी हैं परन्तु नहीं उसने सिर्फ़ इन चिंताएं को किसानों का ही बताया है। पांचवे सवाल में कैप्टन ने पूछा कि क्यों शिरोमणि अकाली दल अभी तक भाजपा का हिस्सा है?
छठे सवाल में पूछा कि क्या आप एक भी किसान समर्थकी पहल का हवाला दे सकते हो जो आप पिछले 6 सालों केंद्र की भाजपा का नेतृत्व वाली सरकार को मानने के लिए कहा हो? सातवें सवाल में पूछा कि क्या सुखबीर ने उनकी तरफ से इस मुद्दे पर बुलाई गई सर्व पार्टी मीटिंग में स्पष्ट और निष्पक्षता के साथ यह नहीं कहा कि आर्डीनैंस किसान विरोधी नहीं हैं और किसानी को लाभ पहुंचाएंगे? आठवें सवाल में पूछा कि क्या आप में से कोई भी उच्च स्तरीय कमेटी की किसी भी मीटिंग में मौजूद था, जिस पर आप उनकी सरकार के स्टैंड और जवाबों प्रति बेबुनियाद दावे कर रहे हो? नौवें सवाल में पूछा कि कैप्टन ने पूछा कि आप और आपकी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के साल 2019 के लोकसभा चुनाव मैनीफैस्टो और साल 2017 के चुनाव मैनीफैस्टो में कृषि के साथ जुड़े प्रमुख हिस्सों को जान बूझ कर क्यों नजरअन्दाज किया है? दसवें और अंतिम सवाल में पूछा कि क्या आपको लगता है कि आप इसी तरह बार-बार झूठ बोल कर उसको सत्य बना कर पंजाब के किसानों को मूर्ख बना सकोगे? आप किसानों के साथ कंधो के साथ कंधा जोड़ कर ले जाने जैसी खोखलिया बातें करते रहे और किसान विरोधी केंद्र की भाजपा सरकार का हिस्सा बने रहे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अंत में कहा कि पंजाब निवासी आपको कभी भी माफ नहीं करेंगे।
Check Also
आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू
अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …