अमृतसर, 15 जून (राजन): अमृतसर से भी पनबस की वॉल्वो बस को दोपहर 1.40 बजे रवाना होना था, लेकिन पहले ही दिन 43 सीटों में से सिर्फ एक ही सीट बुक हुई, जिस कारण इसे रद्द करना पड़ा। पेप्सू की बस 16 जून से रवाना होगी। संभावना थी कि इस बस की टिकटों को ऑफ लाइन बुक कर दिया जाएगा, लेकिन दोपहर में इसे रद्द करने का फैसला ले लिया गया। अब 16 जून से बसों को रवाना किया जाएगा। 16 जून को पनबस की सुबह 9 बजे जाने वाली बस में अभी तक 9 टिकट बुक हो चुकी हैं। वहीं 1.40 बजे रवाना होने वाली बस की गुरुवार के लिए 4 टिकट अभी तक बुकहो चुकी हैं। वहीं पेप्सू की दोपहर 12 बजे चलने वाली बस की अभी कोई टिकट बुक नहीं हुई है। इन बसों को उस तरह रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया, जैसा अनुमान लगाया जा रहा था।पंजाब रोडवेज की बसों के दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने का असर प्राइवेट बस चालकों पर भी हो गया है। कंपीटिशन के चलते प्राइवेट बस चालकों ने अपनी टिकट 500 रुपए कम कर दी है। जो बस चालक अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक के 3000 रुपए वसूल रहा था, अब उसने इसका किराया कम करके 2500 रुपए कर दिया है, लेकिन यह अभी भी पंजाब रोडवेज के किराए से अधिक है। पंजाब रोडवेज की बसें सिर्फ 1350 रुपए में पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाएंगी। प्राइवेट बस चालकों को अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 11 घंटे तक का समय लग जाता है, लेकिन पंजाब रोडवेज की बसें सिर्फ 10.30 घंटे में पैसेंजर्स को दिल्लीएयरपोर्ट तक पहुंचा रही हैं। वैसे इन्हें 8 घंटे में दिल्ली पहुंचाने का टारगेट दिया गया है। इससे पैसेंजर्स के पैसे तो बस ही रहे हैं, समय की भी बचत हो रही है ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें