23 जून से 6 जुलाई तक होने वाले कार्यक्रमों के प्रदेश संयोजक बने राजेश हनी
अमृतसर,15 जून (राजन): विश्व नेता तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। भाजपा सरकार हमेशा गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों व आदिवासियों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता उपलब्ध करवाती आ रही है। प्रदेश नेतृत्व ने 23 जून से 6 जुलाई तक मनाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेवारी भाजपा प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी जो पूर्व में वार्ड स्तर से लेकर भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष तक रह कर कई जिम्मेवारियां सफलतापूर्वक निभा चुके हैं, उन्हें इन कार्यक्रमों का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है और उन्हें प्रदेश भर में जिला स्तर पर संयोजक नियुक्त करने का अधिकार सौंपा गया है। 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 6 जुलाई को जन्म-दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश भर में उनके चित्रों पर फूल-मालाएं अर्पित की जाएँगी और उनकी प्रतिमाओं पर हार डाले जायेंगें। सभी जिलों के पदाधिकारी उनके योगदान और विचारों पर भाषण देंगें। प्रदेश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सेमिनार आयोजित किए जायेंगें। 25 जून की वह काली रात जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या, आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन कर आपातकाल की घोषणा की। इस संबंध में मंडल और जिला स्तर पर पत्रकारवार्ताएं आयोजित की जाएँगी और सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के लोकतंत्र पर हमले संबंधी प्रचार किया जाएगा।माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अलग-अलग विषयों पर मन की बात कार्यक्रम देश भर में प्रसिद्ध है। इस कार्यक्रम से समाज को नया जोश और उत्साह मिल रहा है। मन की बात कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामूहिक रूप से हिस्सा लेंगें। 26 जून को प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी की मन की बात कार्यक्रम और 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षरोपण कार्यक्रम भी प्रदेश स्तर पर मनाया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें