अमृतसर,19 जून (राजन):लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले स्कैनिंग सैंटर में चल रहे धंधे का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विगत दिवस पर्दाफाश किया था । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजीठा रोड स्थित डी.एम. डायग्नॉस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है। उन्होंने सेंटर के रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और इसकी शिकायत थाना मजीठा रोड की पुलिस को भी कर दी गई थी। पुलिस ने इस सेंटर के 2 डॉक्टरों और 2 अन्यों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है।डी.एम. डायग्नॉस्टिक सेंटर में लिंग निर्धारिण टेस्ट किए जाने की शिकायतें मिलने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग लुधियाना की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन करने की योजना बनाई। इसके तहत नकली मरीज भेज कर टेस्ट करवाने दौरान सिविल सर्जन डॉ चरनजीत सिंह, उनकी टीम तथा लुधियाना विभाग की टीम द्वारा सेंटर की जांच करके सेंटर को सील कर दिया गया था । अब पुलिस द्वारा भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें