अमृतसर, 21 जून(राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अफगानिस्तान के सिखों को मदद का ऐलान करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उन सिखों के लिए हवाई टिकट की व्यवस्था की जाएगी जो अफगानिस्तान से भारत आना चाहते हैं। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने भारत सरकार से अपील की कि वह अफगानिस्तान में रह रहे सिखों को तुरंत सुरक्षित भारत लाने की इजाजत दे ताकि वे डर के माहौल से बाहर निकल सकें। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में रहने वाले सिखों को डराने की जरूरत नहीं है और जो परिवहन खर्च वहन नहीं कर सकते हैं, उनके लिए शिरोमणि कमेटी हर संभव समर्थन देगी। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कल ही दिल्ली में अफगान सिखों से बात की थी जिन्होंने उन्हें अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की दुर्दशा से अवगत कराया था। भारत में रहने वाले अफगान सिखों सहित पूरा सिख समुदाय अफगान सिखों में भय और असुरक्षा को लेकर चिंतित है। पूरे देश को ऐसे संकट की घड़ी में अफगानिस्तान के सिखों के प्रति सहानुभूति है और सिख संस्था शिरोमणि समिति भी उनका दर्द महसूस करती है। एडवोकेट धामी ने कहा कि हालांकि सिखों के लिए अफगानिस्तान में अपने व्यवसाय और प्रिय घरों को छोड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन वहां रहने वाले सिख विकट परिस्थितियों के सामने असहाय हैं। इसके कारण भारत सरकार को चाहिए कि वह अफगानिस्तान में रहने वाले प्रत्येक सिख की सुरक्षा के लिए गंभीर प्रयास करे और उन्हें भारत लाकर नागरिकता प्रदान करे।
Check Also
आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर
डीसी द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …