
अमृतसर,21 जून (राजन):रानी का बाग क्षेत्र में स्थित रवि गैस एजेंसी के गोदाम के पास लगती गली में गुजरात गैस कंपनी ने गैस पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया था, जिसके बाद कंपनी ने गली बनवाई, जोकि आज भारी बरसात की वजह से गली का कुछ हिस्सा धंस गया है । गली धंसने के बाद एक्सीडेंट जोन बन गया है। क्षेत्र निवासी माला चावला, दीपक शर्मा, नरेश बेदी आदि ने बताया कि इस संबंधी नगर निगम के जोन नंबर पांच में शिकायत दी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।लोगों का कहना है कि गैस पाइप कंपनी जगह-जगह खुदाई करते हैं और पाइप डालने के बाद मुकम्मल गली या सड़क को नहीं बनाया जाता है।लोगों का कहना है कि पहले तो गैस पाइप कंपनी ने काम की गति को धीमा रखा , जिसके बाद बार-बार कंपनी के कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के लिए कहा गया, तो अब जल्दबाजी में काम करते हुए इलाके को एक्सीडेंशियल जोन के रूप में तबदील कर गए हैं, जिसकी वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोंगों के लिए खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि सड़क में पड़े गढ्ढे का रात को पता नहीं चलने लोग उसमें गिरकर चोटिल हो सकते हैं।गैस पाइप के ठेकेदार ने इलाके से मलबा भी नहीं उठाया, जोकि आज भी वहीं का वहीं पड़ा हुआ है।

कल से गली को ठीक करवा दिया जाएगा
गुजरात गैस लिमिटेड के जीए प्रमुख सत्येन त्रिवेदी ने कहा कि आज भारी बरसात होने के कारण गली का कुछ हिस्सा धंस गया है। उन्होंने कहा कल बारिश ना हुई तो कल ही गली का सारा काम ठीक करवा दिया जाएगा।
निगम अधिकारी पूरी तरह से सुचेत है
नगर निगम सिविल विंग के एक्सियन एस एस मल्ली ने कहा कि नगर निगम अधिकारी पूरी तरह से सुचेत है। उन्होंने कहा कि वह खुद एसडीओ और जेई के साथ मौका देखकर आए हैं। गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों से भी बातचीत हो गई है। जल्द इस पर कार्य करवा दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News