अमृतसर 23 जून (राजन):पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा किजनप्रतिनिधियों ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है। देश की जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि जनता में अपना विश्वास खो बैठे हैं और हालत तो यह हो गई कि उनकी अपनी पार्टी के नेता लोग उनकी खरीद फरोख्त न हो जाए. इसके लिए हवाई जहाज में भरकर दूसरे प्रांतों में भेज देते हैं, जिससे दूसरी पार्टी का कोई भी नेता उनकेसंपर्क में न आ सके।उन्होंने कहा कि अफसोस है कि लोकतंत्र के प्रतिनिधि अपनी इतनी दुर्गात करवा बैठे कि उनकी अपनी पार्टी के नेताओं को ही उन पर विश्वास नहीं और वे संदेह की दृष्टि से देखे जाते हैं। अभी-अभी संपन्न हुए राज्यसभा के चुनावों में भी यह सब देखने को मिला। कोई अपने सांसदों, विधायकों को कर्नाटक भेजता है तो दूसरी पार्टी राजस्थान, दिल्ली या मध्य प्रदेश। आजकल शिवसेना के बागी विधायक आसाम की तरफ उड़ाए जा रहे हैं। इस देश की संसद को कानून तो यह बनाना चाहिए कि जिस पार्टी की ओर से विधायक या सांसद बने हैं उसको छोड़ते हीउनकी सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए। शायद कुछ कम हो या लालच मेंकम और जनता के साथ धोखा करने का काम कम हो जाए। लोकतंत्र पूरी तरह से बीमार हो जाएगा। अगर जनप्रतिनिधि इसी प्रकार खरीदे बेचे जाते रहे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …