
अमृतसर,24 जून (राजन): किसान व मजदूर एकता यूनियन के सदस्य गोल्डन गेट के पास अग्निपथ के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध भी किया गया और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया। किसानों ने आरोप लगाया है कि सैनिक नहीं,राजसी घरानों के लिए युवाओं को तैयार कर रहे। किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने बताया कि पूरे पंजाब में आज केंद्र की अग्निपथ नीति का विरोध किसान व अन्य संगठन करने जा रहे हैं। कई किसान संगठन व व्यापारी संगठन भी केंद्र सरकार की नीति का विरोध करने के लिए गोल्डन गेट पर पहुंचे

किसानों ने केंद्र सरकार परआरोप लगाए है कि केंद्र की किसी भी नीति का फायदा देश को नहीं हुआ है। चाहे वह नोटबंदी थी, कोयला नीति हो और अब यह अग्निपथ है।किसानों ने आरोप लगाया है कि चार साल में कोई भी युवक फौजी नहीं बन सकता। इतने कम समय में वह सिर्फ सीखता है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने नीति बना दी, लेकिन 75 प्रतिशत,जिन्हें 4 साल के बाद निकाला जाना है, के भविष्य के बारे में कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया।पंधेर ने आरोप लगाया है कि 4 साल बादबेरोजगार होने वाले युवाओं को बड़े कॉर्पोरेटघराने नौकरी देने की तैयारी में हैं। दरअसल, यह नीति भी कॉर्पोरेट घरानों के लिए ही है, ताकि सेना से निकलने के बाद यह युवा कॉर्पोरेट घरानों में कम पैसों पर काम करें।
Amritsar News Latest Amritsar News