
अमृतसर, 22 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा पूर्वी विधान सभा हलके के वार्ड नंबर 27, 28 और 29 और पश्चिमी विधानसभा हलके के वार्ड नंबर 1, 79 और 85 में सफ़ाई व्यवस्था के प्रबंध की समीक्षा करने के लिए दौरा किया गया जिस दौरान पार्षद मोनिका शर्मा, पार्षद जतिन्दर सिंह मोती भाटिया, पार्षद सुरजीत सिंह, गरीश शर्मा, मिट्ठू मैदान, नरेश राणा, राजकुमार राजू, अजय कुमार पप्पू, गुरजीत सिंह जोहल, करण अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह व अन्यों के साथ मिलकर उक्त वार्ड में पड़ते इलाकों का मुआयना किया गया और मौके पर ही अधिकारियों को हिदायतें की गई कि वह सफ़ाई के प्रबंधों को चुस्त-दरुसत रखें।
इस अवसर पर दोनों स्थानों पर जन-सभाओं को संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने कहा कि अमृतसर शहर पवित्र शहर और इसकी सेवा और साफ-सफाई की जिम्मेवारी हमारी सभी की है। परन्तु निराशा तब होती है जब हमारे शहर का नाम गंदे शहरों की संख्या में आता है उन्होंने कहा कि शहर के चुने हुए सभी पार्षद और समाज सेवीं संस्थाओं ने शहर की सफ़ाई का प्रण लिया है जिसके लिए हर शहरवासी के सहयोग की जरूरत है। नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड को इनाम रूपी फंड देकर विकास के काम करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हूँ कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 दौरान सभी शहरवासी अमृतसर को देश में अव्वल दर्जे पर लाने में हर संभव प्रयास करेंगे जिसके लिए हमारा सभी का जागरूक होना बड़ा ज़रूरी है। इस अवसर पर मौजूद शहरवासियों की तरफ से हाथ खड़ेकरके नगर निगम को सहयोग देने का वायदा किया गया।
इसके साथ ही मेयर रिन्टू ने यह भी कहा कि लोग अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर फैंकने के बजाय डस्टबिनों में डाले जिनको कंपनी की गाड़ियाँ लेकर जाएंगी। कूड़ा घरों के बाहर फैंकने वालों को जुर्माना भी हो सकता है। इस अवसर पर डा. योगेश अरोड़ा सेहत अधिकारी, चीफ़ सैनटरी इंस्पेक्टर, इलाका सैनेटरी इंस्पेक्ट, सेनिटेशन स्टाफ व अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।
