अमृतसर, 22 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल की तरफ से दक्षिणी विधानसभा हलके की वार्ड नंबर 41, 42, 63 और केंद्रीय विधान सभा हलके की वार्ड नंबर 50, 59 और 61 में सफ़ाई व्यवस्था के प्रबंधों की समीक्षा करने के लिए दौरा किया गया जिस दौरान पार्षद दलबीर सिंह मंमणके, पार्षद विकास सोनी, पार्षद मोहन सिंह, पार्षद राजबीर कौर, किरपाल सिंह, बलविन्दर सिंह, प्रकट सिंह धुन्ना, बलजीत सिंह, दारा, डा. सर्बजीत सिंह भुल्लर, डा. जगप्रीत सिंह धम्मी, हरजोत सिंह खालसा, डा. अमन दीप सिंह, हरदीप सिंह, कश्मीर सिंह, राजू, राहुल आदि के साथ मिलकर उक्त वार्डों में पड़ते इलाकों का मुआइना किया गया और मौके पर ही अधिकारियों को हिदायतें की गई कि वह सफाई के प्रबंधों को चुस्त-दरुसत रखें।
इस अवसर पर दोनों स्थानों पर जन-सभाओं को संबोधित करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह ने कहा कि अमृतसर शहर पवित्र शहर है जहाँ की सेवा और साफ़-सफ़ाई की ज़िम्मेदारी हमारी सभी की है। हमें गर्व है कि शहरवासियों ने हमें चुनकर शहर की सेवा करने का अवसर दिया है परन्तु निराशा तब होती है जब हमारे शहर का नाम गंदे शहरों की संख्या में आता है। उन्होंने कहा कि शहर के चुने हुए सभी पार्षद और समाज सेवीं संस्थाओं ने शहर की सफ़ाई का प्रण लिया है जिसके लिए हर एक गली मुहल्ले और कालोनी के निवासी के सहयोग की ज़रूरत है। अपनी वार्ड को साफ-स्वच्छ रखकर नगर निगम की तरफ से घोषित किये गए इनाम रूपी फंडों के साथ विकास का काम करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह आशा करते हूँ कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 दौरान सभी शहरवासी अमृतसर को देश में अव्वल दर्जे पर लाने में हर संभव प्रयास करेंगे जिसके लिए हमारा सभी का जागरूक होना बड़ा ज़रूरी है। इस अवसर पर मौजूद शहरवासियों की तरफ से हाथ खड़े कर नगर निगम को सहयोग देने का वायदा किया गया।
मेयर रिन्टू ने यह भी कहा कि लोग अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर फैंकने के बजाय डस्टबिनों में डाले जिनको कंपनी की गाड़ियाँ लेकर जाएंगी। कूड़ा घरों के बाहर फैंकने वालों को जुर्माना भी हो सकता है। इस अवसर पर डा. योगेश अरोड़ा सेहत अधिकारी, डा. अजय कंवर सेहत अधिकारी, चीफ़ सैनटरी इंस्पेक्टर जे.पी. बब्बर, चीफ़ सैनटरी इंस्पेक्टर साहिल मल्होत्रा, इलाका सैनेटरी इंस्पेक्टर सेनिटेशन स्टाफ आदि मौजूद था।
Check Also
सेवानिवृत हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर और जे ई को ओ एंड एम विभाग ने विदाएगी पार्टी
अमृतसर,3 अक्टूबर: नगर निगम के सेवानिवृत हुए सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और ओ एंड एम …