Breaking News

श्री तेग बहादुर साहिब जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित वैबीनार का आयोजन

श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजित वैबीनार।

अमृतसर, 22 सितम्बर (राजन): आज स्थानीय सरूप रानी सरकारी कालेज (इ.) अमृतसर द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को मनाने की कड़ी को आगे चलाते एक वैबीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को कार्यकारी प्रिंसिपल डा. एच.एस. भल्ला के योग्य नेतृत्व में कोआडीनेटर डॉ. वन्दना बजाज और प्रो. मनजीत मिनहास की तरफ से आयोजित किया गया।
वैबीनार का विषय “श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओं का मानवीय जीवन के साथ अंतर सम्बन्ध” था। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डा. इन्द्रजीत सिंह गोगोआनी (प्रिंसिपल खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल) रहे। डा. गोगोआना ने गुरू तेग़ बहादुर जी की शिक्षाओ संबंधी भरपूर जानकारी दी। गुरू साहिब ने हिंदु धर्म और अन्य धर्मों की आज़ादी के लिए अद्वितीय शहादत दी। गुरू जी ने मानवता, परमात्मा की प्रकृति, तन मन, आत्मा, नाशवानता, ईश्वर के रहस्य, मौत, मुक्ति आदि विषयों पर लिखा और उनकी बाणी श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है जो प्रत्येक मानव जीवन जाच सिखाती है और ईश्वर के भाने में रहने के लिए प्रेरित करती है। डा. गोगोआना ने कहा कि बेशक आज हम अपनी, गलतियों कारण कोरोना जैसी महामारी के साथ लड़ रहे हैं परन्तु यह भी ईश्वर के भाने में ही घट रहा है। यदि हम अपना हर रास्ता आसान करना चाहते हैं और हमें उस परवरदिगार के भाने में रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभाग के प्रमुख डा. खुशपाल कौर ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में कालेज कौंसिल मैंबर, रजिस्ट्रार डा. कुसुम देवगन, डा रुपिन्दर कौर, प्रो. मानसी, स्टाफ मैंबर और विद्यार्थी शामिल हुए।

श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित आयोजित वैबीनार।

About amritsar news

Check Also

दरबार साहिब से निकाला नगर कीर्तन: रागी जत्थों ने किया गुरु जस गायन

श्री दरबार साहिब में उभरी संगत। अमृतसर : दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *