Breaking News

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरुद्ध  कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

अमृतसर,27 जून (राजन):  कांग्रेसके सीनियर नेता सोमवार को हॉल गेट के बाहर एकत्रित हुए और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग उठाई। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भारतीय सेना को कमजोर करने के आरोप लगाए हैं। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सीनियर नेता सांसद गुरजीत औजला, पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, जिलाप्रधान अश्वनी पप्पू, कार्यकारी प्रधान बलबीर सिंह बब्बी  पहलवान सहित अन्य यू वेयर कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग दोहराई ।पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार नौजवानों के जीवन के साथ एकओछा मजाक कर रही है। केंद्र सरकार इस बातका जवाब दे कि 4 साल की कमाई के लिए कोई भी नौजवान अपनी जान को खतरे में क्यों डालेगा। जब उसको और उसके परिवार को उसका कोई लाभ ही नहीं होगा तो वह गोली से शहीद क्यों होना चाहेगा। किसानों से बदला ले रही केंद्र सरकार सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान आंदोलन में ज्यादातर पंजाब के गांवों के किसान और उनके बच्चे शामिल हुए थे। कोरोना काल से पहले सेना में भर्ती की जानी थी, जिनमें अधिकतर किसानों के बच्चे थे। कोरोना के बाद उनको सिर्फ अपॉइंटमेंट लेटर दी जानी थी। केंद्र सरकार की तरफ से इस भर्ती में अमेंडमेंट की गई और अग्निपथ योजना स्कीम का आगाजकिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार ने किसानों से बदला लेने की नीयत से यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस फैसलेको वापस ले। अन्यथा इस योजना के खिलाफ रोष प्रदर्शन और तेज किए जाएंगे।

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *