23 को भंडारी पुल पर किया जाएगा रोष प्रदर्शन

अमृतसर, 22 सितम्बर (राजन): नवजोत सिंह सिद्धू के निवास स्थान पर हुई ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के समूह कांग्रेसी पार्षदों तथा कांग्रेस के वार्ड पदाधिकारियों की मीटिंग में रूपरेखा तय की गई कि कल 23 सितंबर सुबह 11:30 बजे भंडारी पुल से रोष प्रदर्शन शुरू करके हालगेट में समाप्त किया जाएगा। इस मीटिंग के उपरांत सिद्धू के निवास स्थान के बाहर निकले पार्षद पुत्र मिट्ठू मदान, पार्षद पति गिरीश शर्मा, पार्षद जीत सिंह भाटिया व अन्यों ने बताया कि मार्च शांतिपूर्ण निकाला जाएगा। इस संबंध में जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर को भी आम जनता को किसी तरह की तंगी ना आए के लिए कह दिया गया है।
किसानों की तरफ से नये कृषि बिलों के विरोध में किए जा रहे रोष-प्रदर्शनों में अब नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों के हक में उतरने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए टवीट भी की गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने खेती ऑर्डिनेंस बिल को काला कानून बताते हुए कहा कि इसके लिए राष्ट्रपति के पास जाने से कुछ नही होगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की राह अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काले कानून के संबंध में सभी सियासी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।
Amritsar News Latest Amritsar News