अमृतसर,29 जुलाई (राजन) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब के गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी समागम करवाया गया। इस समय श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने उपरांत हजूरी रागी भाई सुखप्रीत सिंह के जत्थे ने गुरुबाणी कीर्तन किया और अरदास भाई प्रेम सिंह ने की। भाई हरमित्र सिंह ने संगत को पावन हुकमनामे का सरवन करवाया और महाराजा रणजीत सिंह की ओर से
स्थापित किए गए विशाल सिख राज के याद किया। उन्होंने कहा कि शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह अपने राज्य में हर धर्म के लोगों की मदद करते थे। उनके राज में सभी को धार्मिक आजादी का अधिकार प्राप्त था। इस मौके मैनेजर सुलखन सिंह भंगाली, मलकीत सिंह, बघेल सिंह व अन्य मौजूद थे।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …