
अमृतसर,29 जून (राजन): बिजली चोरी रोकने के लिए पावरकाम की टीमें अपने-अपने इलाके में छापेमारी कर रही हैं। इसके तहत आज पावरकाम की इनफोर्समेंट विग की टीम ने विभागीय मुख्यालय पटियाला के आदेश अनुसार फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित आर बी गार्डन में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की। उसमें टीम ने एक घर में बिजली के मीटर से सीधा कुंडी लगाकर चोरी करने वाले को पकड़ा है। इनफोर्समेंट विग के मुताबिक बिजली के मीटर का लोड कम था। जबकि 48 किलोवाट का लोड चलाया जा रहा था। उपभोक्ता के घर में बिजली मीटर से सप्लाई हो रही थी, जिसका कनेक्शन काटकर मीटर उतार लिया और जांच के बाद उपभोक्ता को 23 लाख रुपया जुर्माना कर दिया गया है। अब थाना एंटी पावर थेफ्ट में मामला दर्ज कर लिया है। बिजली चोरी को पकड़ने के लिए पावरकाम ने इनफोर्समेंट विग की टीमों को सख्ती से निर्देश दिए हैं, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के विषय में कर्मचारियों कीओर से बरती गई लापरवाही कतई सहन नहीं होगी।पावरकाम की टीम ने माल मंडी में लोगों के घरों में छह बिजली के मीटर शक के आधार पर पैक किए हैं। इन्हें विभाग ने मीटर इक्विपमेंट लैब भेज दिया है। इसके बाद सभी मीटरों के साथ छेड़छाड़ पाई गई है। बिजली के मीटर के साथ छेड़छाड़ होने की सूरत में उपभोक्ता को दो लाख 80 हजार रुपये जुर्माना किया गया है। अब उन्हें कंपाउंडिग फीस अलग से जमा करवानी होगी।
Amritsar News Latest Amritsar News